बीड़ी पीने के शक को लेकर प्रिंसिपल व DP ने छात्र को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 03:58 PM (IST)

रोहतक(सोनू भारद्वाज): जिले के एक निजी स्कूल में 13 वर्षीय बच्चे की डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया है। मिली जानाकरी के पिटाई से छात्र को कई अंदरूनी चोटे आई हैं। जिसके कारण उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रोहतक के चमारिया रोड स्थित एक निजी स्कूल के छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 9वीं कक्षा का छात्र है। वह 29 अगस्त को सुबह स्कूल में गया तो वहां पर कुछ बच्चे बीड़ी पी रहे थे। इसी दौरान वह भी वहां से गुजर रहा था। इधर एक बच्चे ने प्रिंसिपल को शिकायत दी कि वह भी बीड़ी पी रहा है। इस शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने बच्चे को बुलाया और उसको डंडे मारे। वहीं डीपीई को भी सबक सिखाने के लिए कहा। यह कहने के बाद डीपीई ने डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके साथ ही पिटाई की बात घर बताने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद बच्चे के परिजनों को स्कूल बुलाया गया। बच्चे ने इसके बारे में अपने परिवार वालों को बताया। परिजन बच्चे को घर ले आए। जहां पर पता लगा कि बच्चे को अंदरूनी चोटें भी लगी हुई हैं। जिसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चे के पिता ने कहा कि अब स्कूल वाले एफआईआर वापस लेने व समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)