जेल के तलाशी रूम में भिड़ गए दो कैदी, एक ने दूसरे को मारा सुआ, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:37 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना अदालत में पेशी पर ले जाने से पूर्व दो कैदी जेल के तलाशी रूम में आपस में भिड़ गए। एक कैदी ने दूसरे कैदी पर सुए से हमला कर घायल कर दिया। इस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। घायल कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एस्कॉर्ट गारद इंचार्ज की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में ईएसआई रमेश ने बताया कि वह अस्थाई तौर पर एस्कॉर्ट गारद पुलिस लाइन में तैनात है। 20 सितंबर को उसकी ड्यूटी जेल से हवालाती कैदियों को लेकर सोहना अदालत में पेश करने के लिए लगाई गई थी। इस दौरान उसके साथ कांस्टेबल ब्रजेश, प्रमोद, पवन, संजय, बिजेंद्र धर्मेंद्र, नौरंग लाल मौजूद थे। सुबह करीब 9 बजे वह भोंडसी जेल से 13 हवालाती कैदियों अमित, विशाल, रोहित, आकाश, अज, लेटन, तोफिक, साकिर, अनिल, अनिल उर्फ लठ, जसविंद्र, मोनिंद्र, भारत को तलाशी लेकर जेल से बाहर लाए और जेल के गेट के पास बने कमरे से बस में बैठाने की तैयारी कर रहे थे।
इसी दौरान अनिल उर्फ लठ ने हवालाती कैदी भारत के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान तलाशी रूम में रखा सुआ उसने भारत को मार दिया। इस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अनिल उर्फ लठ को काबू कर लिया और भारत को सिविल अस्पताल गुरुग्राम में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसकी शिकायत उन्होंने भोंडसी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।