Video : माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही प्राइवेट बस पलटी, 20 घायल
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 04:13 PM (IST)
समालखा (विनोद लाहोट) : नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रही एक प्राइवेट बस समालखा के झट्टीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। यूपी नंबर की यह बस यूपी-17-ए टी-8571 जम्मू के कटरा से दिल्ली जा रही थी। बस का टायर फटा या चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि जब बस ग्रील को तोड़कर दूसरी दिशा में जा कर पलटी तो सामने से कोई वाहन नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 सवारियां भरी थी। जिनमें से करीब 15 से 20 सवारियों को चोटें आईं हैं। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घायलों में से 7 का उपचार समालखा के सामान्य अस्पताल मे किया गया। जिसमें दिलीप (18), विष्णु (16), शोएब अहमद, सुनीता(53), अजय, शेख बाबू व मेरठ में तैनात जाट रेजिमेंट का जवान शशिपाल को उपचार के बाद छुट्टी दी गई। सवारियों मे 22 लोगों का समूह बैंगलोर का था, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन करके दिल्ली जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के अलावा समालखा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद क्रेन बुलाकर पलटी हुई बस को सीधा करवाकर जीटी रोड पर यातायात को सुचारू किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)