नहीं सुधर रहे निजी स्कूल, अभिभावकों को कहा जा रहा निर्धारित दुकान से ही खरीदें किताबें

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 07:49 PM (IST)

अंबाला(अमन): सरकार की सख्ती के बावजूद कुछ निजी स्कूल अभी भी नियमों की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं। जिससे आम जन में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है। अंबाला में कुछ स्कूलों द्वारा नए शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही फीस बढ़ा दी गई है और किताबों के लिए अभिभावकों को एक निर्धारित दुकान बताई जा रही है।

जिसकी वजह से आम जनता भी काफी ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है। इस बारे में अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा तो पहले हुआ करती थी आजकल तो शिक्षा के नाम पर व्यापार किया जाता है। और जो एक निर्धारित दुकान बताई गई है किताबे खरीदने के लिए वह सरासर गलत है। वहीं कुछ अभिभावकों का यह भी कहना है कि जो फीस बढ़ाई गई है उससे वे लोग बिल्कुल सहमत है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

इस पूरे विषय पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी तक ऐसी कोई बात नहीं आई है की प्राइवेट स्कूलों के द्वारा किताबें खरीदने के लिए एक निर्धारित दुकान बताई जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static