सीएम के आदेश के बाद सुनी गई आरडब्ल्यूए प्रधानों की समस्याएं: राजेश नागर
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 06:07 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में विधायक राजेश नागर ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के आदेश के बाद हुड्डा कन्वेंशन हॉल में आरडब्ल्यूए प्रधानों की समस्याओं को सुना गया। उन्होंने कहा कि बिल्डरों से परेशान सोसाइटी के निवासियों के पक्ष में बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने एक कमेटी गठित कर फरीदाबाद की सोसाइटी के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए चंडीगढ़ से अधिकारियों को भेजा था।
बता दें कि शहर के सेक्टर 12 के हुड्डा कन्वेंशन हॉल में हुड्डा डिपार्टमेंट के मुख्य प्रशासक व महानिदेशक और ग्रेटर फरीदाबाद सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान के बीच समस्याओं को लेकर खुला दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें सोसाइटी के तमाम प्रधानों ने अधिकारियों के समक्ष बिल्डर्स के खिलाफ अपनी समस्याएं रखीं। जिसमें ज्यादातर समस्याओं को सुना गया। साथ ही समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर विधायक राजेश नागर भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सीएम के आदेश के बाद ऐसा दरबार लगाया है। साथ ही समस्याओं को भी सुना गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)