दिल्ली-मुंबई हाईवे बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की गोली मारकर हत्या, कातिल गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 06:26 PM (IST)

सोहना (सतीश): दिल्ली-मुम्बई हाईवे बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित शर्मा को गोली मारी गई, तब वह सांचोली गांव के पास साइट पर मौजूद था। गोली लगने के बाद उसे उपचार के लिए कंपनी के कर्मचारी सोहना के नागरिक अस्पताल ले आए, जहां से बिना उपचार किए ही गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। रोहित को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari, haryana

आरोपी भीम सिंह नूंह जिला के गांव हिलापुर का रहने वाला है। भीम सिंह कंपनी के सिक्योरटी गार्डों के साथ मिली भगत कर चोरी करता था। बीती रात भी वह चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहता था। जब वह चोरी करना चाहता था तो उस समय मैनेजर रोहित शर्मा सांचोली गांव के पास साइट पर मौजूद था। जहां पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, तभी भीम सिंह ने पिस्टल से सीधी गोली रोहित की छाती में मार दी और मौके से फरार हो गया। 

इसकी जानकारी कंपनी के कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद रोहित को उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से बिना उपचार किए ही चिकित्सकों ने गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिेन गुरुग्राम के एक निजी हस्पताल में में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

PunjabKesari, haryana

इस बारे एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सुराग मिलने पर क्राइम टीम सोहना व गुरुग्राम ने आरोपी भीम सिंह को कुछ घंटों के बाद ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। उधर, कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर विक्रम सिंह ने बताया कि करीब चार पांच दिन पहले भी युवक पर फायरिंग की थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static