पंचकूला में आग से हुए नुकसान का उचित  मुआवजा  दिलाने की करेंगे कोशिश: दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 11:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पंचकूला के सेक्टर 9 मार्केट में आग लगने से  लोगों का जो भारी नुकसान हुआ है, उससे प्रभावित रेहड़ी मार्किट के दुकानदारों व वहां काम करने वालों से मिलकर उनके दुःख दर्द में शामिल होने और उनका ढाढस बंधाने  व सरकार की तरफ से सहायता दिलाने हेतु प्रदेश जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री अनूप धानक, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ जजपा नेता डॉ के सी बांगड, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र लितानी, प्रदेश कार्यलय सचिव रणधीर सिंह, पंचकूला जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग पंचकूला सेक्टर 9 की मार्किट में पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, राज्य मंत्री अनूप धानक ने प्रभावित मार्किट का  दौरा किया वहां मौजूद मार्केट के पदाधिकारियो व प्रभावित लोगों से बातचीत की ।  

 

इस मौके पर पुरुषों व महिलाओं ने उनके सामने अपनी पीड़ा बयां की तथा सरकार से तुरंत सहायता दिलाने बारे गुहार लगाई। पूरी तरह से जली हुई मार्केट का हाल देखकर वहां मौजूद हर किसी का दिल पसीज गया। दिग्विजय सिंह चौटाला, निशान सिंह  राज्य मंत्री अनूप धानक ,जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने उन सभी  दुकानदारों के प्रति अपनी सवेंदना प्रकट की जिनके शेड पूरी तरह से जल गए व लाखो का नुकसान हुआ। जजपा प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला ने उन सभी को आश्वासन दिया कि वो  तथा जजपा इस दुःख की घड़ी में उनके साथ  खड़ी है तथा सरकार एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला  तक उनकी बात पहुंचाएंगे व उनको उचित आर्थिक सहायता दिलाने हेतू  उनकी पैरवी करेंगे।  इस अवसर पर इस प्रभावित मार्किट के सैंकड़ों लोग अपनी बात रखने के लिए मार्किट प्रधान सुरिन्दर बंसल,व्यापारी नेता बी बी सिंघल  की अगुवाई में वहा हाजिर थे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static