झज्जर जिले में बनेगी प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन, धोखाधड़ी करने वालों की खुलेगी पोल

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 10:42 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े प्रोपर्टी व्यवसायियों ने भी अब संगठित होने की तैयारी कर ली है। इसके लिए बहादुरगढ़ में प्रॉपर्टी डीलरों की एक बैठक सैक्टर 9 में हुई। नीलकंठ प्रोपर्टी और बिल्डर्स के कार्यालय पर हुई बैठक में प्रोपर्टी डीलरों ने जिले भर के प्रोपर्टी डीलरों को एक मंच पर लाने का ऐलान किया है। इसके लिए 11 सदस्यों की एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है।

दरअसल तहसील और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला नगर योजनाकार और नगर निकायों में लोगों को जमीन के काम संबंधी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण प्रोपर्टी डीलरों को भी काफी दिक्कतें आती है। इसके लिए अब मंच से एकजुट होकर जिले के प्रोपर्टी व्यवसायी आवाज उठाएंगे।

बता दें कि हर साल राजस्व विभाग अपनी मर्जी से क्लेक्टर रेट में बढ़ोतरी करता है। जिसके कारण प्रोपर्टी के व्यवसाय पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। इसके लिए भी सभी प्रोपर्टी व्यवसायी संगठित होकर आवाज उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static