प्रदेश में टैट्रा पैक में शराब बेचने का प्रस्ताव लटका, विभाग ने 10 माह पहले दी थी मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़(अर्चना सेठी) : हरियाणा में टैट्रा पैक में शराब बेचे जाने का प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ पाया है। किसी भी कंपनी ने शराब को टैट्रा पैक में उपलब्ध करवाने हेतु प्रोजैक्ट की शुरूआत नहीं की है। हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने 10 माह पहले वर्ष 2019-20 की आबकारी नीति में इंडियन मेड फोरेन लिकर (आई.एम.एफ.एल.) टैट्रा पैक में शराब उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

मनोहर लाल सरकार का मानना था कि टैट्रा पैक में शराब न सिर्फ पर्यावरण मैत्री साबित होगी,बल्कि मिलावट की संभावना भी नहीं रहेगी। जूस और दूध के बाद कर्नाटक में करीब 9 साल पहले शराब को टैट्रा पैक में बेचना शुरू किया गया था। 180 मिली शराब को 40 से 70 रुपए तक में बेचा जाता रहा है।

झज्जर जिले की एक डिस्टलरी ने एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग को प्रस्ताव सौंप टैट्रा पैक में शराब उपलब्ध करवाने की स्वीकृति मांगी थी। प्रस्ताव को ध्यान में रख आबकारी नीति में मंजूरी दी गई थी। टैट्रा पैक की एक मशीन पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च आता है जिसे देख डिस्टलरीज ने प्रोजैक्ट से खुद को दूर कर लिया है।

65 डिग्री प्रूफ शराब के कई ब्रांड्स को मंजूरी, मैन्युफैक्चरिंग शुरू
वहीं, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने नई आबकारी नीति तहत 65 डिग्री प्रूफ देसी शराब तहत कई ब्रांड्स को स्वीकृति दी है। इनमें पलवल,हिसार,करनाल,पानीपत तथा अम्बाला की लिकर कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा 50 डिग्री प्रूफ में भी 100 के करीब ब्रांड्स को मंजूरी दी गई है।

ग्रामीण क्षेत्र में हैं 3,347 शराब विक्रेता
विभाग के आंकड़ों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में 3,347 वैंड्स हैं, जिनमें से 1,096 रूरल जबकि 2,251 रूरल सब-वैंड्स हैं। अम्बाला में 124, भिवानी में 304, फरीदाबाद में 114, फतेहाबाद में 161,गुरुग्राम(ईस्ट) में 60,गुरुग्राम (वैस्ट)में 118, हिसार में 226, जगाधरी में 106, झज्जर में 182, जींद में 226,करनाल में 131,कुरुक्षेत्र में 131,कैथल में 128, मेवात में 55, नारनौल में 213, पंचकूला में 47, पानीपत में 154, पलवल में 179, रोहतक में 115,रेवाड़ी में 206,सिरसा में 163,सोनीपत में 204 वैंड्स हैं। आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण तबके में मौजूद 993 ठेके गांव की फिरनी के अंदर हैं जबकि 2,354 बाहर बने हैं। 

प्रदेश में एक साल दौरान खूब बिकी देसी शराब
विभाग के आंकड़ों अनुसार इस साल लोगों ने दिल खोलकर देसी शराब पी है। भारत में बनी विदेशी शराब की भी खूब बिक्री हुई। जनवरी से नवम्बर माह में 5,91,58,032.934 (कोटा) के अतिरिक्त 4,050 प्रूफ लीटर देसी शराब बिकी। आई.एम.एफ.एल. की साल भर में 3, 84, 68,435.468 प्रूफ लीटर शराब बिकी। 

योगेश कुमार, एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, हरियाणा ने कहा कि टैट्रा पैक में शराब को लेकर एक प्रस्ताव मिला था। टैट्रा पैक के टूटने-फूटने का खतरा नहीं रहता और आसानी से हैंडल किया जा सकता है। किसी भी कंपनी या डिस्टलरी ने टैट्रा पैक में शराब उपलब्ध करवाना शुरू नहीं किया तो विभाग कुछ नहीं कर सकता। विभाग ने 180 एम.एल. वाले टैट्रा पैक में शराब उपलब्ध करवाने वाले सिर्फ प्रस्ताव को मंजूरी और नीति निर्धारित की थी। रही बात 65 डिग्री वाली देसी शराब की तो कई ब्रांड्स को मंजूरी दे दी है और मैन्युफैक्चरिंग चल रही है। 
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static