स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड, 9 महिलाएं व कई ग्राहक पकड़े

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:27 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसोला चौक के पास स्थित हंस रिजॉर्ट के केथ्रीएम स्पा में देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नकली ग्राहक को स्पा में भेजा, जहां संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद टीम ने छापा मारा।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से 9 महिलाओं, कई ग्राहकों, स्पा मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि स्पा संचालक व्हॉट्सऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदे तय करते थे, जिनकी कीमत करीब 2 हजार प्रति सौदा होती थी।

PunjabKesari

DSP हैडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्पा में पूरी तरह अवैध गतिविधियां चल रही थीं। इस मामले की रिपोर्ट DC कार्यालय को भेज दी गई है और स्पा को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पुलिस ने मोबाइल फोन, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस जब्त कर पूरे नेटवर्क की जांच शुरु कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static