आजादी के दिन किसानों का विरोध प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 02:57 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): केंद्र सरकार ने बीते दिनों खेती में तीन अध्यादेश पास किए, जिसे लेकर पूरे देश के किसान इसका विरोध कर रहे है। आज सोनीपत में स्वतंत्रता दिवस पर किसानो ने अनाज मंडी में इक्कठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सरकार को किसान विरोधी बताया।

इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के विरोधी है और पूंजीपतियों की सरकार है, जो ये तीन अध्यादेश लेकर आएं हैं वो किसानों की कमर तोड़ देंगे ।

किसान नेता सत्यवान नरवाल और रोहतास बेनीवाल ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के दिन केवल पूंजीपति आजाद हुए थे। किसान आज भी आर्थिक गुलाम है। किसानो से टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि जो अध्यादेश अब लाए जा रहे है वो तो किसान विरोधी है, हम सितंबर में पूरे देशभर में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static