शंभू बार्डर से कौमी इंसाफ मोर्चा का धरना सरकार से वार्ता के बाद खत्म, हरियाणा पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:36 AM (IST)
अम्बाला : बंदी सिंहों की रिहाई लिए प्रधानमंत्री को मांगपत्र देने दिल्ली जा रहे कौमी इंसाफ मोर्चा और विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के जत्थे और किसान जत्थेबंदियों को जब हरियाणा पुलिस ने जबरदस्त बैरीकेडिंग करके रोक लिया तो इकट्ठे हुए सैंकड़ों किसानों ने शंभू बार्डर पर विशाल धरना देकर जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शन दौरान शंभू बैरियर पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शांतमयी रोष धरना दिया गया किसान आंदोलन की तर्ज पर हरियाणा पुलिस प्रशासन ने पहले ही शंभू टोल के साथ घग्गर पुल् पर भारी बैरीकेडिंग कर दी थी। लोहे और सीमैंट के बड़े-बड़े बैरीकेड्स लगाए गए, वाटर कैनन तैनात कर दी गई। पंजाब और हरियाणा की ओर भार पुलिस फोर्स तैनात रही और दोनों राज्यों की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ऊथल-पुथल होकर रह गई प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के धरने कारण शंभ बार्डर बंद होने पर टैफिक भी डायवर्ट करनी पड़ी जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव ने इस धरने में पहुंचकर मांगपत्र हासिल किया, तो शाम के समय धरना समाप्त कर दिया गया। इस सारे संघर्ष दौरान किसानों और कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं को हरियाणा में नहीं जाने दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)