ग्रामीणों ने हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग को किया जाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 05:18 PM (IST)

जींद,11 जुलाई (भाषा) जींद के बदोवाला में नरवाना हिसारा-चंडीगढ़ राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर अपने वाहनों को टोल से मुक्त करने की मांग को लेकर छह गांवों के लोगों ने शनिवार को राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
सूचना मिलते ही डीएसपी साधू राम अपनी शहर व सदर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को टोल से हटाने का प्रयास किया। हालांकि, बदोवाला, सुंदरपुरा, दनौदा, सच्चा खेड़ा व नरवाना के लोगों से टोल नहीं लेने के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क पर से हटे।
इस दौरान पुलिस बल व आला अधिकारियों की मौजूदगी में टोल कर्मियों में प्रदर्शनकारियों में कई बार झड़प भी हुई।
एसडीएम जयदीप कुमार ने टोल कर्मियों की मौजूदगी में कहा कि जब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकलता है तब तक इन छह गांवों के लोगों को टोल देने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले इन गांवों के निवासियों के लिए टोल में छूट प्राप्त थी लेकिन एक जुलाई से इन गांवों के निवासियों से टोल की वसूली शुरू हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static