चौटाला शनिवार को पंचायती राज की महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करेंगे

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 05:21 PM (IST)

जींद, 23 अक्तूबर (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को आठ जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करेंगे। यह सम्मान समारोह जींद के लघु सचिवालय परिसर में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम में 40 महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।
जींद के उपायुक्त ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद में ही पंचायती राज संस्थाओं की उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देने की घोषणा की थी। इस घोषणा को पूरा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने गुरुग्राम जिले में कार्यक्रम आयोजित कर महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि जींद में महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करने का प्रदेश का दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे शुरू होगा। सम्मान समारोह में पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विधायकगण तथा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static