जींद में 23 क्विंटल रसगुल्ला और 20 किलोग्राम पनीर जब्त

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 10:35 PM (IST)

जींद, छह नवम्बर (भाषा) ‘सीएम लाइंग’ टीम ने शुक्रवार को नरवाना के राम नगर में रसगुल्ला फैक्टरी पर छापा मार वहां तैयार किए गए लगभग 23 क्विंटल रसगुल्ला सील किया।
जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि राम नगर में एक मकान में रसगुल्ला बनाने से काम चल रहा था जिसकी सूचना उनकी टीम को लगी थी।
उन्होंने बताया कि फैक्टरी का मुआयना किया गया तो वहां भारी मात्रा में तैयार किया हुआ रसगुल्ला मिला, इसके अलावा 20 किला पनीर भी मौके से बरामद हुआ।
शर्मा ने बताया कि नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं,दो-तीन दिन में रिपोर्ट आएगी, तब तक फैक्टरी सील रहेगी।

उन्होंने कहा कि मिलावट की पुष्टि होने पर फैक्टरी के संचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

फैक्टरी के संचालक अवधेश ने अधिकारियों को बताया कि नरवाना शहर सहित आसपास क्षेत्र में उनके द्वारा हर रोज रसगुल्ले की आपूर्ति की जाती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static