भाजपा नेता के कार्यालय में शटर तोड़कर चोरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 08:27 PM (IST)

सोनीपत 22 नवम्बर (भाषा) चोरों ने यहां के महम रोड़ स्थित भाजपा के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजमल शर्मा के ऑफिस का शटर तोडक़र अंदर अलमारी में रखी 12 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। भाजपा नेता ने चोरी की शिकायत शहरी पुलिस थाने में की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर को उनके पास कहीं से 2 लाख 62 हजार रुपये आए थे। उन्होंने उसी दिन इस नकदी में से 2 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किसी को किया और शेष 12 हजार रुपये ऑफिस की अलमारी में ही रखकर किसी काम से रोहतक चले गए।
उन्होंने बताया कि सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन कर कार्यालय का शटर टूटा होने की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे।
शर्मा के बताया कि चोरों ने पहले लोहे की रॉड से शटर को ऊपर उठाया और उसके बाद अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोडक़र 12 हजार रुपये की चोरी की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static