चोरों ने तो हद ही कर दी, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर दूसरी स्कॉर्पियो चोरी करने पहुंचे चोर, फिर...

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 04:16 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर चोर दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी को चोरी करने के लिए पहुचें। चोरों के एक साथी ने पहले स्कॉर्पियो बोनट को खोलकर वायर के कनेक्शन को काट दिया। जिसके बाद उसको अनलॉक करके चोरी करके ले गए। लेकिन गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण चोर गाड़ी को रास्ते में छोड़कर भाग गए। लेकिन चोर जाते-जाते कीमती सामान निकालकर ले गए। चोरी के ये घटना अस्पताल के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। थाना मुजेसर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

निजी अस्पताल के बाहर खड़ी थी सफेद स्कॉर्पियो

थाना मुजेसर पुलिस के मुताबिक सोहना रोड पर एक निजी अस्पताल के बाहर सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार कई दिनों से खड़ी हुई थी। मोनू नामक युवक की यह गाड़ी बताई जा रही है। आज सुबह साढ़े 4 बजे एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कुछ चोर आए। जिनमें से एक चोर अस्पताल के बाहर खड़ी सफेद स्कॉर्पियो कार को बड़ी आसानी से चुराकर ले गया। जब सुबह हुई तो मालिक को कार के चोरी होने के बारे में पता चला। 

बोनट से वायर काट कर अनलॉक किया 

सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो से एक चोर उतर सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार के बोनट के पास बैठ जाता है। जिसके बाद वह किसी औजार की सहायता से बोनट को खोल देता है। उसके बाद अंदर की वायर कनेक्शन को काट कर कार को अनलॉक कर देता है और आसानी से  सफेद रंग की स्कॉर्पियो को लेकर मौके से फरार हो जाता है। उसकी के पीछे ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो की कार को ड्राइवर ले जाता है। इस दौरान एक युवक पैदल निकलते हुए भी नजर आता है। 

कार को छोड़ फरार हुए 

सुबह जब कार मालिक बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो चोरी हो चुकी है। जिसकी सुचना उसने मुजेसर पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा कई टीमें बनाकर कार की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को चोरी की गई कार के सरूरपुर इलाके में होने की सूचना मिली। 

पुलिस और कार मालिक मौके पर पहुंचे तो उनको सरूरपुर इलाके में चोरी की गई कार खड़ी हुई दिखाई दी। जब गाड़ी को चैक किया गया तो पता चला कि उससे कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। बोनट को खोलकर देखा गया तो पता चला कि बैटरी चोरी हो चुकी है, इसके अलावा अंदर से महंगा सामान गायब है। मुजेसर थाना इंचार्ज पूरन सिंह ने बताया कि चोरों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। सभी चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static