Hisar: बैंक चोरी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, दीवार तोड़कर घुसे, फिर तिजोरी काटकर चुराए 27.92 लाख रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 05:10 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार पुलिस ने अग्रोहा स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में लाखों रूपये की चोरी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 दिन का रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान बड़ा खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ASP मयंक मुदगिल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बीती 12 जनवरी को बैंक की पिछली दीवार तोड़कर स्ट्रांग रूम में घुसकर नकदी चोरी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शाखा प्रबंधक अंकित कुमार से जानकारी ली गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरों ने बैंक की पिछली दीवार को तोड़कर अंदर घुसे। आरोपियों ने स्ट्रांग रूम की कैश तिजोरी को काटा और वहां रखी नकदी चुरा ली। इसके साथ ही बैंक के फ्रंट गेट कैमरे, डीवीआर और स्ट्रांग रूम के कैमरों की तारों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। बैंक बंद करते समय कुल नकदी 28 लाख 42 हजार 135 रुपये थी, जबकि जांच के दौरान तिजोरी में मात्र 50 हजार 5 रुपये बचे हुए थे। इस तरह कुल 27 लाख 92 हजार 130 रुपये की चोरी की पुष्टि हुई थी।

बिहार-पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं आरोपी

इस मामले में थाना अग्रोहा में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों और स्पेशल स्टाफ की मदद से पुलिस टीम ने 10 दिन के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार (मुंगेर, बिहार), गौतम कुमार (भागलपुर, बिहार) और सूरज मिस्त्री (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

PunjabKesari

धान का छिलका उठाने के बहाने करते थे रेकी

पुलिस के अनुसार कुल 6 आरोपी इस वारदात में शामिल हैं, जिनमें से 3 अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों को फर्रूखनगर से पकड़ा गया। जांच में पता चला कि आरोपी पंजाब और हरियाणा में धान का छिलका उठाने का काम करते थे और इसी दौरान उन्होंने बैंक की रेकी की। पहले दो दिन बैंक की निगरानी की गई, फिर सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया गया।

फरार आरोपियों की तलाश

PunjabKesari

ASP मयंक मुदगिल ने बताया कि आरोपियों को आज हिसार कोर्ट में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया है। चोरी की गई नकदी, वारदात में इस्तेमाल औजारों की बरामदगी और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static