फरीदाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 10:21 PM (IST)

फरीदाबाद, सात अप्रैल (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को हत्या के मामले में दो लाख रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मनोज मांगरिया के ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई और उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर, 2020 को श्रमिक विहार सेक्टर-31 में गांव अमीपुर निवासी कारोबारी मनोज भाटी की हत्या कर दी गई थी। इस मुकदमे में मांगरिया नामजद आरोपी है और वह फरार था।

अपराध शाखा आरोपी को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static