तीन कृषि कानून लागू होने के बाद गरीबों की रोटी पर हो जाएगा पूंजपीतियों का कब्जा-टिकैत

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 11:17 PM (IST)

भिवानी, 28 अक्टूबर (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के लागू होने के बाद गरीबों की रोटी पर भी पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा।
टिकैत ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि गरीब व्यक्ति अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और चिकित्सा तक का प्रबंध तक नहीं कर पाएगा।

किसान नेता ने जिले के मुंढाल गांव में धरने को संबोधित करते हुये आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने भडकाऊ बयान देकर अपने बेटे आशीष मिश्रा से किसानों को गाड़ी से कुचलवाया और अब इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होने दे रहे।

उन्होंने मांग की कि लखीमपुर खीरी में हुए किसान हत्याकांड मामले मं सभी दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static