छात्रा को धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 10:50 PM (IST)

सोनीपत,13 मई(भाषा) हरियाणा में सोनीपत के बरोदा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा को धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

बारहवीं कक्षा की परीक्षा दे चुकी छात्रा ने पुलिस में शिकायत की कि वह 27 अप्रैल की रात को घर पर थी और एक युवक ने मैसेज भेजा कि वह घर से बाहर आ जाए। छात्रा का कहना है कि जब उसने मना किया तो युवक ने कहा कि वह साथियों को साथ आया है, उसके बाहर नहीं आने पर वे लोग उसके घर वालों को मार देंगे।
शिकायतकर्ता के अनुसार बाहर आने पर युवक और उसके दो साथी उसे अन्य साथी के मकान पर ले गए एवं वहां युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपियों के परिजनों ने छात्रा की मां को तीन हजार रुपये देकर कहा कि किसी को कुछ बताया तो वे उसे जान से मार देंगे। इसके बाद छात्रा को हिसार में उसके रिश्तेदार को यहां भेज दिया गया। छात्रा ने अब को पुलिस को शिकायत दी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static