फरीदाबाद में तस्कर के अवैध मकान को पुलिस ने ध्वस्त किया

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 10:19 PM (IST)

फरीदाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को मादक पदार्थ के तस्कर द्वारा यहां कथित तौर पर अवैध रूप से बनवाए गए दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने बल्लभगढ़ के तिगांव में भैंसरावली मार्ग पर बनाए गए उस दो मंजिल मकान को ध्वस्त कर दिया जिसका इस्तेमाल आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए करता था।

उन्होंने कहा कि नशा तस्कर सत्यदेव (54) फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है जो पिछले 12 वर्षों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रहने के साथ पिछले 38 सालों से अपराध में लिप्त है।
उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं जिसमें मादक पदार्थ और शराब की तस्करी के आठ मामले, चोरी के दो , लड़ाई झगड़े के दो और एक-एक मामले छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के शामिल हैं। आरोपी ने वर्ष 1984 में चोरी करके अपराध की शुरुआत की थी।
सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को हरियाण शहरी विकास प्राधिकरण (हुड्डा) द्वारा कानून और नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस भी दिया गया था।
उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति द्वारा बनाई गई इमारत को फरीदाबाद पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर दिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static