बावल पहुंचे जनस्वास्थ्य मंत्री ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं, मौके पर 24 का हल

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:19 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): देश के सबसे बड़ो राज्य उत्तरप्रदेश में हुए उपचुनावों में बीजेपी को मिली करारी हार के चलते अब पार्टी हरियाणा में भी संक्रिय हो गई है पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए प्रदेश में मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है।  जिसके चलते संगठन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व सुरेश भट्ट के निर्देश पर प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री ने आज रेवाड़ी पहुंच पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इस ग्रीवेंस मीटिंग के दौरान मंत्री के समक्ष कुल 24 समस्याएं अाई थी। जिनका अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर समाधान करवा दिया गया। 
PunjabKesari
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान डा. बनवारीलाल ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर यह कार्यक्रम हर माह आयोजित किया जाएगा और बैठक में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जाएगा। वहीं उन्होंने बावल की जनता को तोहफा देते हुए कहा कि बावल में जल्द ही महिला कालेज का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे पहले छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए इसी सत्र से बावल में स्थान चिन्हित कर कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static