पुलवामा आतंकवादी घटना :’ मसूद अजहर का सिर लाओ, एक करोड़ ले जाओ’

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 10:41 AM (IST)

नारनौंद( हरिकेश जागड़ा): पुलवामा आतंकी हमले के पूरे देश में आक्रोश है। मंत्रियों, नेताओं और युवाओं द्वारा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने का दौरा जारी है। इसी कड़ी में नारनौंद से एक मंहत चौकाना वाला बयान दिया है। सिद्धपीठ कालापीर मठ कोथ कला के पीठाधीश्वर महंत शुक्राईनाथ योगी ने कहा कि जो भारतीय सैनिक आतंकवादी मशूद अजहर का शीश लेकर आएगा उसको एक करोड़ का ईनाम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सेना को पैसों की सेना को ज्यादा आवश्यकता है, इसी लिए मठ व मंदिरों में जमा वहां देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हमले को लेकर महंतों में भारी आक्रोश है। अगर सरकार मुझे आरडीएक्स में बांधकर पाकिस्तान को बर्बाद करने की अनुमति देती है तो वह तैयार हूं।

साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र साधना में बाधक बनने वाले किसी भी गद्दार को जिंदा रहने कोई अधिकार नहीं है। कहा कि देश के सभी धनाढ्य मठ व मंदिरों को चाहिए कि वो अब राष्ट्रहित में तन मन धन से आगे आकर आहुति दें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static