खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने में पंजाब सरकार गंभीर नहीं: अनिल विज
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 10:33 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी थी,लेकिन पंजाब से शाहाबाद पहुंचने में पंजाब पुलिस ने डेढ़ दिन लगा दिया।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुझे नहीं लगता पंजाब सरकार अमृतपाल के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तो पंजाब सरकार ढील कर रही है। मुझको नहीं लगता कि पंजाब सरकार अमृतपाल सिंह को पकड़ने में गंभीर है। क्योंकि ये सारी पुलिस लेकर जालंधर वाली साइड में तलाश कर रहे थे और वो यहां पर शाहबाद में अपने किसी रिश्तेदार के घर बैठा रोटी खा रहा था। हमें जब सूचना मिली तब तक वो वहां से भाग गया था। मोस्ट वांटेड के मामले में भी पंजाब सरकार की सुस्ती स्पष्ट नजर आ रही हैं। इससे पंजाब सरकार का राजनीतिक ड्रामा का पता चलता है। पंजाब सरकार उसको पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोलते हुए हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा हमने डीजी हेल्थ को सिस्टम रिवाइव के लिए बोल दिया है, लेकिन अभी स्थिति गंभीर नहीं है। हम फिर भी गंभीरता से काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के द्वारा देश के प्रधानमंत्री को अशिक्षित कहने पर जवाब देते हुए विज ने कहा उनके शिक्षा के क्या मायने हैं। हम नहीं जानते उनके 2 मंत्री जेल में बैठे हैं,ऐसी शिक्षा हमें नहीं चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली