निहंगों का शिकार बने पंजाब पुलिस के ASI की प्रशंसा, ''मैं भी हरजीत सिंह'' के लगे बैनर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:48 AM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): लॉकडाउन के दौरान पंजाब के पटियाला में ड्यूटी पर तैनात एएसआई सिंह का हाथ निहंगों द्वारा काटे जाने की घटना को लेकर हरियाणा के सिरसा जिले में पुलिस ने हरजीत सिंह के हौंसले को सलाम किया है। यहां 'मैं भी हरजीत सिंह' के बैनर लगाए। साथ ही हर पुलिस ऑफिशियल द्वारा हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर अपनी ड्यूटी निभाई।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान हरजीत सिंह पटियाला में  सब्जी मंडी के गेट पर तैनात थे। इस दौरान एक निहंग सिख ने तलवार के वार से उनका हाथ काट दिया था, जिसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ में एक सर्जरी के माध्यम से उनका जोड़ा गया था।

PunjabKesari, sirsa

इधर, सिरसा के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पंजाब पुलिस के ऐसी हरजीत सिंह का ड्यूटी के दौरान हाथ कट गया था जिसका इलाज कर हाथ दोबारा से जोड़ा गया था और उन्हें प्रमोशन भी दी गई। आर्यन ने कहा कि उनकी हौसला अफजाई के लिए हरियाणा पुलिस भी उनके जज्बे को सलाम करती है। हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगा कर अपनी ड्यूटी निभाते हुए सभी पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के समय में एक प्रोत्साहन मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static