पंजाबी गायक मनकीरत औलख के पिता की जमीन नीलाम करने के आदेश

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 10:30 AM (IST)

फतेहाबाद(मदान): धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे पंजाबी गायक मनकीरत औलख के पिता निशान सिंह की जमीन नीलाम करने के आदेश दिए हैं। आदेश सिविल जज विकास गुप्ता ने अनाजमंडी की फर्म मैसर्ज आजाद कुमार आशीष कुमार की कोर्ट में दायर किए रिकवरी सुट की सुनवाई दौरान किए। अदालत ने कहा कि निशान सिंह ने फर्म को ब्याज सहित 9 लाख रुपए देने हैं, जिसकी एवज में 6 दिसम्बर को जमीन की नीलामी करके 22 दिसम्बर को कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करें। अनाजमंडी की उक्त फर्म के पास निशान सिंह की आढ़त थी। फर्म ने आरोप लगाया कि निशान सिंह ने उनसे एडवांस में पैसे ले लिए, मगर फसल नहीं दी। फर्म ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया व न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेशों पर ही एक कमेटी का गठन किया।

कमेटी ने कोर्ट के आदेशों पर जांच पूरी की, जिसमें पाया कि निशान सिंह ने फर्म को 6 लाख रुपए देने थे जो कि अब ब्याज सहित 9 लाख रुपए बनते हैं, लेकिन फर्म को पैसे नहीं दिए हैं। उसके बाद फर्म ने निशान सिंह पर अदालत में रिकवरी सूट डाल दिया। निशान सिंह की कोर्ट में पेश न होने पर सिविल जज विकास गुप्ता ने निशान सिंह की जमीन नीलाम कर फर्म को भुगतान करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि 1 नवम्बर को जमीन नीलामी का नोटिस जारी किया जाए व 20 नवम्बर को मुनादी करवाने व 6 दिसम्बर को जमीन की नीलामी कर 22 दिसम्बर को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। यह बता दें कि निशान सिंह व उसके पुत्र पंजाबी गायब मनकीरत औलख पर पहले भी फतेहाबाद व सिरसा में धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static