Haryana News: हरियाणा की इस यू-ट्यूबर की मौत, मां ने बताया किसने उतारा मौत के घाट....

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:31 AM (IST)

सोनीपत: गांव हरसाना कलां में किराये के मकान में रहने वाली यू-ट्यूबर व हरियाणवी कलाकार पुष्पा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुष्पा की मां ने आरोप लगाया कि बेटी की संदीप ने हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। पुलिस ने युवक संदीप व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

गांव रिंढाणा निवासी बाला देवी ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पुष्पा की शादी जींद के गांव करेला निवासी पंकज से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। बेटी एक साल से गांव हरसाना कलां में संदीप के घर पर किराये पर रह रही थी। वह संदीप के साथ यू-ट्यूब चैनल पर हरियाणवी नाटक बनाती थी।

बाला देवी ने आरोप लगाया कि 4 अक्तूबर की रात 11.40 बजे संदीप ने फोन करके बताया कि पुष्पा ने फंदा लगा लिया है। तब बेटी उर्मिला व दामाद सुंदर के घर पानीपत के गांव शहर मालपुर में थी। इसके बाद सभी हरसाना कलां पहुंचे और देखा पुष्पा कमरे में मृत पड़ी थी। प्रारंभिक जांच में पुष्पा के गले पर नीले निशान पाए गए जबकि कमरे की छत पर लगे पंखे से रस्सी बंधी हुई मिली।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static