Haryana News: हरियाणा की इस यू-ट्यूबर की मौत, मां ने बताया किसने उतारा मौत के घाट....
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:31 AM (IST)

सोनीपत: गांव हरसाना कलां में किराये के मकान में रहने वाली यू-ट्यूबर व हरियाणवी कलाकार पुष्पा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुष्पा की मां ने आरोप लगाया कि बेटी की संदीप ने हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। पुलिस ने युवक संदीप व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव रिंढाणा निवासी बाला देवी ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पुष्पा की शादी जींद के गांव करेला निवासी पंकज से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। बेटी एक साल से गांव हरसाना कलां में संदीप के घर पर किराये पर रह रही थी। वह संदीप के साथ यू-ट्यूब चैनल पर हरियाणवी नाटक बनाती थी।
बाला देवी ने आरोप लगाया कि 4 अक्तूबर की रात 11.40 बजे संदीप ने फोन करके बताया कि पुष्पा ने फंदा लगा लिया है। तब बेटी उर्मिला व दामाद सुंदर के घर पानीपत के गांव शहर मालपुर में थी। इसके बाद सभी हरसाना कलां पहुंचे और देखा पुष्पा कमरे में मृत पड़ी थी। प्रारंभिक जांच में पुष्पा के गले पर नीले निशान पाए गए जबकि कमरे की छत पर लगे पंखे से रस्सी बंधी हुई मिली।