तहसील कार्यालय में लगी आग पर उठे सवालिया निशान, रिकार्ड जलाने की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 04:11 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): झज्जर लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर रविवार छुट्टी वाले दिन तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम में अचानक लगी आग पर अब सवालियां निशान उठने लगे हैं। आग कैसे लगी या फिर किसी ने पुराना रिकार्ड आग के हवाले करने के लिए आग लगाई है, यह अभी रहस्य ही बना हुआ है। लेकिन इतना जरूर है कि आग लगने के बाद तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम में लगी आग से पूरा रिकार्ड जलकर राख हो गया। रिकार्ड के नाम पर केवल दो रजिस्टर बचे है। 

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दमकल विभाग द्वारा आग बुझाए जाने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम शिखा व सीटीएम विश्वजीत भारती ने कानूनगो विजय कुमार व विभाग के कई पटवारियों को बुलाया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। इस दौरान घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

PunjabKesari, Haryana

उधर घटनास्थल का अधिकारियों से मिले दिशा-निर्देशों के बाद जायजा लेने पहुंचे कानूनगो विजय कुमार ने मीडिया के सामने बताया कि उन्होंने मौके पर एक बिजली कर्मचारी को बुलाया था, जिसने फिलहाल किसी शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की घटना से साफ इंकार किया है। 

कानूनगो विजय कुमार व वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने रिकार्ड रूम में किसी व्यक्ति द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत आग लगाए जाने की भी आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और इस बारे में एक एफआईआर भी पुलिस में दर्ज कराई जा रही है। उम्मीद यही है कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static