रामलीला मैदान में किया गया राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन
punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 04:40 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना): पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए, राहगीरी कार्यक्रम के तहत आज शहर के रामलीला मैदान में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए, हर घर तिरंगा अभियान को प्रोत्साहित करना भी था। कार्यक्रम में नगर पालिका के चेयरमैन रामसिंह सोलंकी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा, सब इंस्पेक्टर ताराचंद शर्मा ने विभिन्न समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधियों व आम नागरिकों के साथ देशभक्ति गीतों पर जमकर डांस किया। जिसका वहां उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रभावी मंच संचालन ओपी पारीक व राधा कृष्ण पटीर ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता भूराराम डूडी, नरेश कटारिया, पतंजलि योग समिति की ओर से योग गुरु हेमराज सपरा, नीरज कटारिया, मंजू धानुका व पतंजलि योग परिवार की पूरी टीम, शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, पटवारी राजेंद्र जांगड़ा, पार्षद सुभाष प्रेमी, मिशन टीम ग्रीन के अध्यक्ष पवन सांखला व उनकी पूरी टीम, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सज्जन गोयल व उनकी पूरी टीम, मानव संरक्षण कल्याण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा व उनकी टीम, डॉ मदन जैन, डॉ आर जी बेनीवाल, समाजसेवी सुभाष चौहान, निवेदिता स्कूल के संचालक जुगल किशोर मेहता, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल के वेद प्रिय गुप्ता व वेद मित्र गुप्ता, ममेरा कला के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विनोद ढूकिया, नेशनल डिफेंस एकेडमी के संचालक सतवीर ठाकुर, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सपरा, उम्मीद एक किरण संस्था के अध्यक्ष नरेश ग्रोवर सहित शहर के कई अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्यजन व हरियाणा पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से शुरू हुए, इस राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों व आम जनों ने एक से बढ़िया एक देशभक्ति गीतों पर डांस की प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया। सभी अतिथियों ने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा की। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किए गए, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक भारतवासी को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने व उसका पूरा मान सम्मान बनाए रखने का आह्वान किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)