PHOTOS: दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों से मिले राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 08:29 PM (IST)
डेस्कः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार देर रात दिल्ली में AIIMS के बाहर मरीजों से मिले। राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। साथ ही जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, उसके बारे में पूछा।
राहुल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता - आज AIIMS के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं।
पोस्ट में आगे लिखा कि इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं - ठंडी ज़मीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।
फोटोज में दिल्ली AIIMS के बाहर बैठे मरीजों से राहुल गांधी ने मुलाकात की।
राहुल ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें कई मरीज जमीन पर लेटे हैं।
राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और समस्याओं के बारे में पूछा।
राहुल ने मरीजों के पास जाकर उनकी सेहत को लेकर जानकारी ली।
साथ में राहुल ने मरीजों से दवाई के पर्चे लिए और उससे जुड़ी जानकारी ली।
इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मरीजों के तीमारदारों से भी मुलाकात की।