हरियाणा के मेवात में इस दिन पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सोहना में होगा रात्रि ठहराव
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 08:42 AM (IST)

सोहना (सतीश) : कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी द्वारा देश के अंदर भारत जोड़ो यात्रा चलाई जा रही है जो यात्रा 21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा के मेवात जिला में एन्ट्री करेगी और 22 दिसंबर को गुरूग्राम के सोहना में पहुंचेगी।
बता दें कि सोहना के अंबेडकर चौक पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा और यात्रा का स्वागत किया जाएगा, जिस यात्रा की तैयारी के लिए सोहना पलवल मार्ग पर स्थित अग्रसैन भवन में कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया, जिस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष उदयभान सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्य्क्ष जितेंद्र भारद्वाज सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहना पहुंचे।
वहीं इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हरियाणा के अंदर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को यात्रा का रात्रि ठहराव सोहना में होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के अंदर लोग बदलाव चाहते है, क्योंकि सरकार की नीतियों से लोग त्रस्त है। हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। विकास की पटरी से हरियाणा उतर गया है। आज हरियाणा देश के अंदर मंहगाई, बेरोजगारी ओर भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर पहुँच गया है, इसलिए लोग व्यापक तौर पर हरियाणा में बदलाव चाहते है।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा का मकसद गरीब, किसान, कर्मचारी और युवाओं का विकास करना है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हरियाणा में बुढापा पेंशन 6 हजार रुपये देना, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देना, सोहना को मेट्रो से जोड़ना, मेवात को रेलवे लाइन से जोड़ना और गरीब परिवारों को 100-100 गज के बने हुए फ्लेट दिए जाएंगे।
कांग्रेस के पहले चरण की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन हरियाणा के मेवात और सोहना में रहेगी। इस दौरान कई स्थानों पर सभाएं भी आयोजित की जाएगी। उसके बाद यह यात्रा 23 दिसंबर को फरीदाबाद के रास्ते बदरपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगी, लेकिन देखना इस बात का होगा कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा क्या कांग्रेस की आपसी गुटबाजी को खत्म करने का काम कर पाएगी या फिर कार्यकर्ताओं की आपसी फूट जारी रहती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)