कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में बोले राहुल, मुगलों-अंग्रेजों की तरह एक दिन BJP वाले भी चले जाएंगे
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 08:40 AM (IST)
चंडीगढ़/ कुरुक्षेत्र : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने पहुंचे। हरियाणा और उत्तराखंड के जिला कांग्रेस अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ें। देश से मुगलों और अंग्रेजों की तरह एक दिन भाजपा वाले भी चले जाएंगे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राव नरेंद्र और बी. के. हरिप्रसाद राहुल गांधी के साथ एक ही गाड़ी में अम्बाला से कुरुक्षेत्र आए। इससे पहले इन तीनों नेताओं ने दीपेंद्र हुड्डा समेत सभी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मिल कर राहुल गांधी का अम्बाला एयरपोर्ट पर स्वागत किया। कुरुक्षेत्र से वापसी में भी राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी में केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव नरेंद्र को बिठाया। राहुल ने कांग्रेस प्रभारी बी. के. हरिप्रसाद, विधायक दल नेता भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह से अलग मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने फुल ड्रेस में आधे घंटे तक जिला अध्यक्षों को मार्शल आर्ट की दाव-पेंच भी सिखाए।
पार्टी विरोधी बयानबाजी वाले नेताओं के बारे में दिया फीडबैक
राहुल ने पार्टी विरोधी बयानबाजी और गतिविधियों को अंजाम देने वाले नेताओं पर कार्रवाई के लिए नेता प्रतिपक्ष हुड़ा और प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया। साथ ही इशारों-इशारों में उन्होंने उन नेताओं को भी सन्देश दिया, जो हाईकमान द्वारा जारी किए गए कार्यक्रमों में पूरी ताकत के साथ भागीदारी नहीं निभा रहे हैं। जिला अध्यक्षों ने भी राहुल गांधी से बातचीत में ऐसे नेताओं के बारे में फीडबैक दिया। उन्होंने बताया कि कुछ नेताओं की बयानबाजी अक्सर कांग्रेस को नुकसान व भाजपा को फायदा पहुंचाती है और मोडिया को कांग्रेस के खिलाफ खबरें चलाने का आधार प्रदान करती है। राहुल गांधी ने माहौल को हलका करने के लिए कहा कि लोग मेरे उलटे-सीधे नाम रखकर मजाक उड़ाते हैं लेकिन में परवाह नहीं करता हूं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)