राहुल गांधी उसी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं जिसने अपने शासनकाल में प्रजातंत्र को पैरों तले रौंदा था : अनिल विज
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 03:36 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उस कांग्रेस पार्टी के नेता हैं जिस पार्टी की उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने शासनकाल में प्रजातंत्र को पैरों के तले रौंदा। लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए और एक लाख साठ हजार लोगों को बिना किसी कसूर के जेलों में डाल दिया था। समय-समय पर कितनी चुनी हुई सरकारों को इन्होंने ध्वस्त और भंग किया।
उस पार्टी के नेता आज अपना चेहरा साफ करने के लिए इस प्रकार की बात कर रहा है। विज राहुल गांधी के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सरकार में बैठे लोगों द्वारा हमला किया जा रहा है, बयान पर प्रतिक्रिया देते रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भाजपा सरकार 'स्थायी कोरोना' बताया। उन्होंने केंद्र सरकार की भाजपा सरकार को 'स्थायी कोरोना वायरस' करार दिया जिस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से हरवक्त बेवजह डर लगता रहता है। वे तरह-तरह का नाम देकर इजहार करते रहते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)