Kurukshetra : कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सुरजेवाला, कार्यकर्ताओं को दिया संगठन मजबूत करने का मंत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 07:51 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुरुक्षेत्र में आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती, विचारधारा और आगामी राजनीतिक चुनौतियों को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा आधारित पार्टी है, जिसने देश को आज़ादी दिलाने से लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने तक ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, क्योंकि जनता के मुद्दों को सड़कों से लेकर संसद तक मजबूती से उठाने की आवश्यकता है।

PunjabKesari

इस दौरान कुरुक्षेत्र की तपो: भूमि में हरियाणा व उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों से कृषि क्षेत्र की चुनौतियों व खेत खलिहान पर हो रहे भाजपाई हमलों पर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, उत्तराखंड के विपक्ष के नेता यशपाल आर्य, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, यूके गणेश गोदियाल मौजूद रहे।

सुरजेवाला ने कहा कि मैं हमारे साथी सचिन अहिंसा, राव नरेंद्र एस, वामसी चंद रेड्डी, एस कांथ, प्रफुल्ल गुडाधे का विशेष शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया और जिला अध्यक्षों से संवाद का मौका दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static