3 स्पा सैंटरों पर छापा: दूसरे प्रदेशों से लाई गई थी युवतियां, 15,000 रुपए मासिक दिया जाता था वेतन

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 09:21 AM (IST)

भिवानी: सी.आई.ए.-2 ने शहर में चल रहे स्पा सैंटरों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को पुराना बस अड्डा स्थित क्राऊन प्लाजा स्थित स्पा सैंटर पर छापेमारी कर करीब 2 घंटे गहनता से छानबीन की। पुलिस की इस छापेमारी दौरान मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सी.आई.ए.-2 प्रभारी इंस्पैक्टर नरेन्द्र राणा ने कहा कि उन्हें यहां के स्पा सैंटरों में गलत काम होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यहां छापेमारी की गई। इस छापेमारी से शहर के स्पा सैंटरों में हड़कंप मच गया। स्पा सैंटर से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में मिली 12 युवतियों, 8 लड़कों व स्पा सैंटर संचालक मुंढाल निवासी विजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन सबको बस में बिठाकर सी.आई.ए. थाने ले गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ इमोरल ट्रैफकिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस पूछताछ में स्पा सैंटर संचालक कृष्ण कुमार ने बताया कि उसने यह स्पा सैंटर 3 महीने पहले ही किराए पर लिया था। उसके बाद उसने दलालों के माध्यम से इन युवतियों को मासिक वेतन के बदले यहां काम पर रख लिया और उनसे यहां गलत काम कराने लगा। उसने बताया कि वह इनमें से अधिकतर युवतियों को 15,000 रुपए मासिक वेतन देता था। उसने बताया कि ये युवतियां पश्चिमी बंगाल, बिहार, दिल्ली और उतराखंड की रहने वाली हैं और उनकी सहमति से यह काम कराया जा रहा था।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static