करनाल में कैफे-स्पा सेंटर्स पर रेड, संदिग्ध हालत में पकड़े युवक और युवतियां
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 06:16 PM (IST)

डेस्कः करनाल के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्ण कनाल के पास स्थित कुछ कैफों और स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने वहां बने छोटे-छोटे कैबिनों में संदिग्ध हालत में युवक और युवतियों को पकड़ा। इन कैबिनों को प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर दिया जाता था, जहां 200 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं।
इलाके में मचा हड़कंप
छापेमारी की सूचना मिलते ही इलाके के अन्य कैफों और स्पा सेंटर्स में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कई युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इन संस्थानों में गलत गतिविधियाँ हो रही हैं। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए मंगलवार को यह कार्रवाई की गई।
कैबिनों में हो रही थीं संदिग्ध गतिविधियाँ
पुलिस जांच में सामने आया कि इन कैफों में छोटे-छोटे कैबिन बनाए गए थे, जिन्हें कुछ समय के लिए ग्राहकों को किराए पर दिया जाता था। हर कैबिन का चार्ज 200 रुपये प्रति घंटा तय किया गया था। पुलिस का कहना है कि इन कैबिनों में अनैतिक गतिविधियाँ चल रही थीं, जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी थी।
आगे भी होगी सख्त कार्रवाई
थाना प्रभारी रामलाल ने कहा कि पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिविल लाइन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों वाले स्पा सेंटर, मसाज सेंटर या कैफे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अभिभावकों से की खास अपील
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में अभिभावकों की भूमिका को भी अहम बताया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए—वे कहां जा रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं, इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह के गोरखधंधों पर पूरी सख्ती से रोक लगाई जाएगी और भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)