शराब की अवैध बिक्री करने वाले दो ठेको पर छापेमारी, भारी मात्रा में बरामद हुई शराब

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 09:36 AM (IST)

करनाल(विकास मैहला): करनाल के यमुना क्षेत्र के गाँव भरतपुर व सदरपुर में शराब की अवैध बिक्री का बड़ा खुलासा हुआ है। गुरुवार को सीएम फ्लाईंग दस्ते ने भरतपुर गाँव के नजदीक खुले शराब के ठेके पर छापेमारी की।  उड़ने दस्ते ने ठेके के दस्तावेज जांचे जिसके बाद पता चला कि ये ठेका गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा है। इस ठेके से करीब डेढ़ सौ पेटी शराब की बरामद हुई है जिनमे अंग्रेजी व देशी शराब और बीयर की बोतले थी। शराब ठेके पर छापे के बाद सीएम के उड़न दस्ते ने आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने ठेके से मिली शराब की सूची तैयार कर पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया और शराब बेच रहे कारिंदे को काबू कर लिया। 

इस छापेमारी के ठीक सवा घंटे बाद उडन दस्ते ने सदरपुर गाँव में बने शराब के ठेके पर रेड की,  हालांकि सीएम फ्लाईंग के छापे से पूर्व ठेकेदार का कारिंदा दुकान को ताला लगाकार रफूचक्कर हो गया। करीब आधे घंटे की खोजबीन के बाद फ्लाईंग टीम ने ठेकेदार के कर्मचारी को काबू किया और दूकान का शटर खुलवाया।  इस दुकान के लिए भी ठेकेदार ने सरकारी फीस का भुगतना नहीं किया था और ना ही आबकारी विभाग से परमिशन नही ले रखी थी . छापेमारी में इस अवैध ठेके से करीब 41 पेटी शराब व बियर पकड़ी है . दोनों अवैध ठेकों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static