सहारनपुर-अंबाला अप लाइन पर रेल संचालन ठप, इन रूट्स पर जाने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 10:35 AM (IST)

अंबाला: सहारनपुर- अंबाला अप लाइन पर हरियाणा में मालगाड़ी का इंजन व कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद इस लाइन पर रेल संचालन ठप हो गया है। इससे पंजाब व जम्मू जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। वहीं यात्रियों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार रात्रि में मालगाड़ी का इंजन और कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल संचालन ठप हो गया। वहीं रेल संचालन न होने से काफी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते नजर आए। समय से ट्रेन न मिलने पर यात्री परेशान दिखे। बताया गया है कि सहारनपुर- अंबाला अप लाइन पर यह हादसा होने के कारण हरियाणा, पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली तमाम ट्रेन प्रभावित हो गई। सहारनपुर से चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static