23 फरवरी से 29 तक रेल सफर होगा मुश्किल, दो दर्जन रेलगाड़ियां हो रही हैं रद्द

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 01:00 PM (IST)

अंबाला(अमन)- रेल पटरियों के रख रखाव, इलेक्ट्रिकल वर्क और नई रेल लाइन बिछाने के लिए अंबाला-दिल्ली रेलवे लाइन को एक सप्ताह के लिए बंद किया जाना है। स्टेशन निदेशक अंबाला बी एस गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि निजामुद्दीन-पलवल और फरीदाबाद में रेल लाइन के काम को लेकर रेलवे एक सप्ताह का ब्लाक लेने जा रहा है जिसमे दो दर्जन रेलगाड़ियों को रद्द करने के साथ 5 का रूट परिवर्तित किया गया है और 4 के समय बदलाव के साथ दो को बीच रस्ते रोक वापिस किया जाएगा।

गिल के मुताबिक पश्चिम एक्सप्रेस 25 एवं 26 को, जनता एक्सप्रेस 24 से 29 तक, रोहिला सराये एक्सप्रेस 26 से 29 तक, माता वैष्णो देवी कटड़ा -जबलपुर एक्सप्रेस 26 को, जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस 27 को, जम्मू तवी सुपर फ़ास्ट 25 को, झेलम एक्सप्रेस 27 से 29 को, हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 25 को, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 25 से 27 तक, हमसफ़र एक्सप्रेस 28 को रद्द की गई है ।

गिल ने बताया कि नांदेड़ एक्सप्रेस सुबह साढ़े पांच की जगह साढ़े सात बजे, अमृतसर कोच्चिवली 5.55 की 7.55, नागपुर-अमृतसर 5.50 की जगह 09. 05 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को धयान में रखते हुए रेलवे विभाग ने यात्रियों को एक सप्ताह पहले सुचना दे दी है फिर भी रद्द ट्रेनों के यात्रियों को उनके पैसे वापिस किये जायगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static