अंबाला में लोगों के लिए मुसीबत बनी बरसात, मूसलाधार बारिश से सड़कों और गलियों में जलभराव

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 01:54 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण अंबाला की सड़कें और गलियां दरिया बन गई। वहीं लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पानी निकासी का उचित प्रबंध किया जाए ताकि लोगों को बारिश के कारण मुसीबतों का सामना न करना पड़े।

बता दें कि अंबाला में देर रात मूसलाधार बारिश शुरू हुई और सुबह तक बारिश होती रही। बारिश से एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया, तो वहीं दूसरी तरफ ये बरसात लोगों के लिए मुसीबतें भी लेकर आई। बारिश के कारण अंबाला की सड़कें और गलियां दरिया बनी नजर आई।

वहीं कुछ घंटों की बरसात ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया यहां तक कि अंबाला कैंट का SD कॉलेज भी तालाब बना नजर आया। घर में पानी घुसने के कारण लोगों का सामान खराब हो गया। लोगों को खाना भी पानी में खड़े होकर बनाना पड़ा। हालात ये थे कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। लोगों का कहना है की इस कॉलोनी में डेढ़ करोड़ का प्लॉट मिलता है और हालात ये है कि कुछ घंटे की बारिश में ही बारिश का पानी घरों में घुस जाता है। महिलाओं का कहना है कि लोग बारिश का आनन्द लेते है और हम टेंशन में रहते है। उन्होंने प्रशासन से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की अपील भी की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static