बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, जलभराव होने से लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 02:32 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है और आज पहली बारिश ने ही अंबाला प्रशासन की पोल पूरी तरह खोल कर रख दी है। जहां विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। वहां पर कुछ घंटे की बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया चाहे वह अंबाला कैंट या अंबाला सिटी सारी गलियां जलमग्न पड़ी हुई है। प्रशासन ने जहां शहर में नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया। वहां गलियों और मोहल्लों की नालियों का कोई ध्यान नहीं दिया जो गाद से भरी हुई है और उन्हीं की वजह से आज पूरे शहर की गलियां जलमग्न हो गई। 

वहीं नगर निगम ईओ जरनेल सिंह का कहना है कि बरसात काफी तेज हुई है और लोगों की उनके पास शिकायत भी आ रही है इसीलिए उन्होंने जहां भी पानी भर गया है वहां पर पम्प लगवा दिए है, जल्दी ही पानी निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि बरसात से पहले उन्होंने सभी नालों की सफाई करवा दी है, लेकिन ज्यादा बरसात के कारण पानी जमा हुआ है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static