पहाड़ों से आया पानी बना आफत, नदी में आई बाढ़ में फंसा व्यक्ति

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 06:53 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र): लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते जंहा बिन मौसम बरसात से तापमान में गिरावट हुई है, तो वही खैराबाद के गांव खिल्ला वाले की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। यमुनानगर के खिज़राबाद के पास खिल्ला वाले गांव के नजदीक से गुजर रही नदी में अचानक आए पानी में एक व्यक्ति फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। डूबते हुए व्यक्ति को नदी के किनारे तक लाने के लिए उसकी मदद दो राहगीरों ने की। ग्रामीणों ने नदी पर पुल बनाने की मांग की है।

हिमाचल में हुई बरसात की पहाड़ियों से निकलता हुआ पानी मैदानी इलाकों की नदियों में पहुंचा, जिसके चलते कई नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ गया। खिजराबाद के गांव खिल्ला वाले के पास वाली नदी में भी अचानक पानी आ गया।  एक व्यक्ति इस नदी के बीच में ही फंस गया। जब वहां से गुजर रहे लोगें ने व्यक्ति को डूबते देखा तो उसे नदी से बाहर निकाला। अचानक से नदी में आई बाढ़ को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है कि यह पानी पहाड़ों में बारिश होने की वजह से नदी में आया हो। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि इस नदी में इन दिनों इतना पानी आने की अपेक्षा नहीं की जाती। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नदी के ऊपर पुल बनाया जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static