Weather: फसलों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी बारिश, जानें अगले तीन से चार दिनों के मौसम का हाल
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:40 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): प्रदेश में मानसून की सक्रियता एक बार फिर से देखी जा रही है। हरियाणा के अधिकांश क्षेत्रों में आज सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन लाल खिचड़ ने बताया कि पहले ही मौसम का पूर्वानुमान जताया गया था कि 14 अगस्त से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। बारिश का यह सिलसिला अगले तीन से चार दिन बने रहने की संभावना है। इन दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।
मदनलाल खिचड़ ने बताया कि आज फतेहाबाद व सिरसा जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि यह बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। किसानों को सलाह देते हुए मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि अपनी फसलों पर कीटों का प्रकोप न होने दें। किसान अपनी फसलों की निगरानी करते रहें। मौसम साफ होने पर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार फसलों में कीटनाशकों का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई थी और अगस्त महीने में भी अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है।