राजदीप फौगाट ने खाप प्रतिनिधि पर लगाया बड़ा आरोप, दुष्यंत को कमजोर करने के लिए बिछाया जा रहा जाल

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 06:28 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिश में जुटे दलाल खाप के प्रतिनिधि रमेश दलाल पर जजपा नेता राजदीप फौगाट ने बड़ा आरोप लगाया है। राजदीप फौगाट का कहना है कि दुष्यंत चौटाला को कमजोर करने के लिए जाल बिछाया गया है। इस जाल को बिछाने में रमेश दलाल के साथ कई लोग शामिल हैं।

PunjabKesari, haryana

बहादुरगढ़ में जजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए फौगाट ने कहा दुष्यंत चौटाला और पूरी जजपा पार्टी खापों का सम्मान करती है। उन्होनें कहा कि दुष्यंत चौटाला कह चुके हैं कि परिवार को एकजुट करने की खाप पंचायतों की पहल के साथ है, लेकिन राजनीतिक तौर पर उनका अलग मत है और जजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 

राजदीप फौगाट ने 22 सितंबर को रोहतक में होने वाली जन सम्मान रैली के लिए लोगों को निमंत्रण भी दिया। उन्होनें कहा कि चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस के अवसर पर ये रैली उसी जगह होगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की थी। राजदीप फौगाट ने बताया कि दुष्यंत चौटाला 14 सितंबर को बहादुरगढ़ के कानौंदा गांव में युवा आगाज सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static