पत्नी ने मामा के साथ मिलकर किया पति का कत्ल! परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:32 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): पुलिस ने वीरवार को सेक्टर-37 शनि मंदिर के पास झाड़ियों में मिले क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस जांच में पता चला कि युवक का नाम फैजल इदरीसी था। जो यूपी के कानपुर के मीलपुर छावनी का रहने वाला था। वह गुरुग्राम के कादीपुर में पत्नी उजमा के साथ रहता था। कानपुर से पहुंचे परिजनों ने पत्नी और उसके मामा पर हत्या का आरोप लगाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, सेक्टर-37 में शनि मंदिर के पास पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में वीरवार को एक राहगीर ने शव पड़ा देखा। उसकी सूचना पर सेक्टर 10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वॉड को साथ लेकर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। काफी प्रयास के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया। मामले में पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली। शव कानपुर के मीलपुर छावनी का रहने वाले फैजल इदरीसी का था। जो गुरुग्राम के कादीपुर में पत्नी उजमा के साथ रहता था।
पुलिस कादीपुर में उनके मकान पर पहुंची तो उजमा गायब मिली। वहीं कानपुर से पहुंचे परिजनों ने पत्नी उजमा और उसके मामा पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना हे कि फैजल से उनकी आखिरी बार 23 अक्तूबर को बातचीत हुई थी। इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। आरोप है कि फैजल का शव हाथ पैर बांध कर फेंका गया था। परिजनों की शिकायत पर सेक्टर 10ए थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।