राजेश खुल्लर ने संभाला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का कार्यभार

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर ने आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और  वित्त आयुक्त के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर चकबंदी एवं भू- रिकॉर्ड विभाग की निदेशक आमना तसनीम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राजेश खुल्लर का स्वागत किया। इस मौके पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

हरियाणा लौटने के बाद वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी राजेश खुल्लर की धमाकेदार वापसी हुई है।राजेश खुल्लर  द्वारा सभी चेयरमैन, विधायकों व मंत्रियों को बखूबी पूरा मान-सम्मान देने व प्रशासनिक कार्यों में दक्षता का उनके अंदाज के सभी फैन हैं। खुल्लर को राजस्व,आपदा,लोक संपर्क,उच्चत्तर शिक्षा विभागों के ए सी एस के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।अत्तीत में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एक नवम्बर, 2020 से विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर ज्वाइन किया था।तब मंत्रिमंडल बैठक के बाद लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री राजेश खुल्लर की सेवाओं की व्यक्तिगत रूप से सराहना की थी। और कहा कि मुख्यमंत्री और उसके प्रधान सचिव का आपस में एक विश्वास का रिश्ता होता है।

राजनेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से लोगों को प्रशासनिक कार्य किये जाने के लिए अपेक्षाएं होती हैं। नि:संदेह वे उन अपेक्षाओं पर खरा उतरे हैं। मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने भी व्यक्तिगत रूप से राजेश खुल्लर की कार्यशैली की सराहना की थी।  मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर की राज्य सरकार में पिछले पांच वर्षों के दौरान दी गई सेवाओं की सराहना की गई थी।

राजनेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री के विश्वस्त होने  से लोगों को प्रशासनिक कार्य किये जाने के लिए अपेक्षाएं की कसौटी पर यह खरे उतरे चुके हैं । मनोहर सरकार के प्रधान सचिव के रूप में-अत्तीत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भरोसेमंद टीम में सबसे विश्वासपात्र हरियाणा सरकार में  राजेश खुल्लर  का सी एम ओ के सभी कार्यों,सभी चैयरमैनो, विधायकों व मंत्रियो को बखूबी पूरा मान-सम्मान देने व प्रशाशनिक कार्यों में दक्षता का उनका अंदाज उनकी बेहतरीन कार्यशैली का हिस्सा है।कई बार विकट स्थितयों में उनके द्वारा लिए गए निर्णयों से सरकार को बड़ी राहत भी मिली है।लोक संपर्क विभाग के एडिशनल चीफ सैकेट्री के रूप में इनकी मनोहर सरकार में यह तीसरी पारी है।मनोहरलाल सरकार पार्ट वन में भी 2 बार यह इसी पद पर थे।जिसका अहम कारण है मीडिया के सभी वर्गों,संगठनों,पत्रकारों ,संस्थानो से उनका जबरदस्त सामंजस्य।खुललर पहले लोक संपर्क विभाग में महानिदेशक के पद पर भी कई बार रह चुके हैं।

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static