कानून व्यवस्था का गला घोंट रही है खट्टर सरकार: सैनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 02:07 PM (IST)

अंबाला(रीटा):सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि सरकार का कार्य देश और प्रदेश में कानून, अमन व शांति व्यवस्था कायम करना होता है। उन्होंने कहा कि न्यायालय की ओर से हरियाणा सरकार को जाट आंदोलन से जुड़े 137 केस वापस लेने पर फटकार को उचित ठहराया। सांसद ने भाजपा की प्रदेश सरकार के माफीनामे को आत्मघाती निर्णय बताया और कहा कि वोट बैंक के लालच में सरकार बेवजह फजीहत करवा रही है। प्रैस विज्ञप्ति में सैनी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। 

उन्होंने कहा कि मुनक नहर तोड़ना, कत्ल करना, बाजार जलाना, सरकारी सम्पत्तियों को जलाने वालों को सरकार माफी दे रही जबकि पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिला, क्या इस निर्णय से आम जनता के दिलों को ठेस नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि जिनका मर्डर हुआ उन्हें न तो मुआवजा मिला और न ही न्याय, क्या सरकार के निर्णय से अराजकता नहीं फैलेगी।

सांसद ने कहा कि मुरथल सड़क से मिले अंगवस्त्रों के बाद चर्चा थी की वहां महिलाओं से बलात्कार हुए हैं। सैनी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि खुद को कानून से बड़ा मानने वाले लोग कुछ भी कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static