क्लर्क एसोशिएसन के धरने पर पहुंचे राज्यप्रधान ने सरकार को दी चेतावनी, नोटिफ़िकेशन जारी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 04:51 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : 15 दिनों से हड़ताल पर बैठे क्लर्क एसोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। यही नहीं, क्लर्क एसोसिएशन सरकार से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी न्योता नहीं मिला है। यह कहना है क्लर्क एसोसिएशन के राज्य प्रधान विक्रांत कुमार का, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्लर्क लोगों की सहायता कर रहे हैं। ऐसे में उनकी 35 साल पुरानी मांग है जो सरकार जल्द पूरी करे।

PunjabKesari

पे ग्रेड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल आज 15वें दिन में पहुंच गई है जिसके बाद आज राज्य प्रधान विक्रांत कुमार ने धरना स्थल का दौरा किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्रांत कुमार ने कहा कि पिछले 35 साल पुरानी पेग्रेड की उनकी मांग है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि वह बातचीत के लिए तो तैयार है लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई भी निमंत्रण नहीं दिया गया है। इसलिए अब आर पार की लड़ाई है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे वे हड़ताल पर हों लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता कर रहे हैं। ऐसे में मानवता के नाते वह काम करते हैं लेकिन उनकी अब आर-पार की लड़ाई है और उन्हें ₹34500 का पे चाहिए। जब तक सरकार नोटिफिकेशन जारी नहीं करेगी तब तक हड़ताल पर रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static