राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में पेश किया स्थगन प्रस्ताव, किसानों लेकर रखी ये मांगे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल): राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों की जायज मांगों पर चर्चा करवाने के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से लाखों किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बहादुरी से सर्दी, गर्मी झेलते हुए अपनी जायज मांगों को लेकर डटे हैं। इस दौरान 681 में अधिक किसान अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। एक आदर्श लोकतंत्र की संसद का कर्तव्य है कि देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करे और उनको उचित संरक्षण दिया जाए।
उन्होंने अनुरोध किया कि इस अति-महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन का कार्य स्थगित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, सभी 681 दिवगंत किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद और आदोलन के दौरान किसान भाइयों पर दर्ज मामलों को वापिस किया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)